Thursday, April 2, 2020

सवाल 

ना पूछो इतने सवाल की जवाब सुनाई ना दे
ना दो इतने जवाब कि सवाल याद ना रहे
वो उलझे है अपने ही सवालों में -  तुम जानते हो
जो आज पूछ रहे है, सारी खबरें ख़ास तुमसे

वो भी तो है परेशान और हो तुम भी
तुम भी हो नासमझ, और हो तुम भी   
बेतुक, बेढंगे सवाल, जवाब जिनका है वही
सालों , अर्सों , सदियों से

तो अब सवाल वो जो पूछे तुमसे
बस मुस्कराकर दे दो जवाब -
'तुम्हे पता ही तो है !' 


No comments:

Post a Comment